3 gadgets to beat the heat and cool down.|| 3 गर्मी से बचने के और ठंडा होने का गैजेट.

Hello friends, welcome to our website, today we are going to talk about 3 summer relief lotus gadgets which will protect you and your mobile from heat. So friends, let's start and if you want to buy these gadgets then you can buy them from below.
हेलो दोस्तो आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट में आज हम बात करने वाले हैं 3 गर्मियों से राहत वाले कमल के गैजेट जोकि आपको और आपके मोबाइल को गर्मी से बचाएगा। तो दोस्तो चलिए शुरू करते हैं और अगर आप इन गैजेट को खरीदना चाहते हैं तो नीचे से खरीद सकते हैं।




Friends, the first gadget is NTMY Mini Air Cooler. Friends, this cooler is small but it works really well. You can take it anywhere. It is lightweight. It is a desk fan. You can not only get air from it, you can also get it sprayed. You can clean it easily. You can fit ice in it. Let's talk about its features.
दोस्तो पहला गैजेट हैं NTMY Mini Air Cooler दोस्तो यह कूलर हैं तो छोटा लेकिन काम बहुत मस्त करता हैं इससे आप कही भी ले जा सकते हैं लाइट वेट हैं यह डेस्क वाला फैन  हैं इससे आप सिर्फ हवा ही नही ले सकते हैं स्प्रे भी करवा सकते हैं इसको आप आसानी से साफ कर सकते हैं इसमे बर्फ डालकर फिट कर सकते हैं । इसके फीचर के बारे में बात करते हैं।


Feature 

1 You will get 7 color light in it.

2 USB desk fan, you can charge it easily with any charger

3 Its cooling distance is 3.5 feet

4 It has a large water tank of 600ml which can spray for 2.5-12hrs depending on the speed.

5 It can be cleaned easily.

6 It has 3 wind speeds, we can adjust it according to our requirement, it has high, medium, and low mode.

7 Its voltage is 5V, it has low noise, it has type-C cable connector

8 It has 1,2,3,H timer.

9 You can run it from powerbank and along with being a cooler you can also make it a room freshener.

1 इसमे आपको 7कलर लाइट मिलेगा ।
2 USB डेस्क फैन इसको आप चार्ज कर सकते हैं आसानी से किसी भी चार्जर से 
3 इसका कूलिंग डिस्टेंस 3.5 फिट हैं 
4इसमे 600ml का लार्ज वाटर टैंक हैं जोकि 2.5-12hr तक स्प्रे कर सकता हैं स्पीड के हिसाब से ।
5 इसे आसानी से साफ कर सकते हैं।
6 इसमे 3विंड स्पीड हैं इससे हम अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं इसमे हाई,मीडियम, ओर लौ मोड हैं।
7 इसका वोल्टेज 5V हैं इसमे लौ नॉइज़ हैं , इसमे टाइप - C केबल कनेक्टर हैं 
8 इसमे 1,2,3,H टाइमर हैं।
9 इसे आप powerbank से भी चला सकते हो, ओर कूलर के साथ इसे आप रूम फ्रेशनर भी बना सकते हों ।


                     👉 Buy Now 👈


2 The second gadget is Canvernshop 2 in 1 spray water bottle. Friends, you can not only drink water from this bottle but can also spray it whenever you come back after doing yoga. You can take it for travelling to small places, you can take it to the gym. It is lightweight and you can fill 600ml water in it. Let us now tell you its features.
दूसरा गैजेट हैं Canvernshop 2 इन 1स्प्रे वाटर बोटल.
दोस्तो इस बोटल से आप सिर्फ पानी पी नही सकते हो बल्कि स्प्रे भी कर सकते हो जब भी आप योग करके आओ, इसको आप छोटी जगह ट्रेवल के लिए ले जा सकते हो , gym के लिए ले जा सकते हो ये हल्का हैं और इसमे आप 600ml पानी भर सकते हो। चलिए अब आपको इसके फीचर बताते हैं ।

Feature - 

1 You can easily carry it anywhere.

2 You can use it in two ways, spray and drinking.

3 It is made of plastic material.

4 There is no problem of leakage in it.

5 You can store up to 600 ml of water in it.

1 इसे आप आसानी से कही भी ले जा सकते हो ।
2 इसका आप दो तरह से यूज़ कर सकते हो, स्प्रे ओर पीने के लिए।
3 यह प्लास्टिक मटेरियल हैं।
4इसमे लीक की कोई प्रॉब्लम नही है।
5 इसमे आप 600ml तक पानी रख सकते हो।

                  👉 Buy Now👈


3 Third gadget Dyazo Mobile Cooling Pad This pad is for mobile, this gadget game is best for those playing because the more the game plays, the more the mobile is hot, this will keep your smartphone cold.

3 तीसरा गैजेट Dyazo Mobile कूलिंग पैड यह पैड मोबाइल के लिए है यह गैजेट गेम खेलने वालों के लिए बेस्ट हैं क्योंकि जितना गेम खेलते हैं उतना ही मोबाइल गर्म होता हैं इससे आपका स्मार्टफोन को ठंडा रहेगा।इसे आप अपने स्मार्टफोन के पीछे लगा के गेम खेलेंगे तो आपको मोबाइल गर्म नही होगा ठंडा रहेगा।

Features 
1 This is Dyazo's mobile phone cooling pad This light weight is 50G. 
2 It gives superfest cooling. 
3 It can be used both by iPhone and Android.
 4 It has 9 blades 2 speed single press is 1200rpm and 1500rpm.

1 यह Dyazo का मोबाइल फ़ोन कूलिंग पैड हैं यह लाइट वेट हैं 50g का ।
2 यह सुपरफस्ट कूलिंग देता हैं ।
3 यह Iphone ओर एंड्राइड दोनों ही इसका इस्तेमाल कर सकते है ।
4 इसमे 9 ब्लेड हैं 2स्पीड सिंगल प्रेस हैं 1200Rpm और 1500Rpm हैं।

                       👉 Buy Now 👈

So friends, how did you like our blog, please tell us by commenting and if you want a blog on any topic, then please tell us that too by commenting. We will try our best to bring a blog on that too and join our website for such interesting topics.

                        "Thank you"

तो दोस्तो आपको हमारा ये ब्लॉग कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपको किसी टॉपिक पर ब्लॉग चाहिए तो हमे वो भी कमेंट करके जरूर बताएं। हम उस पर भी ब्लॉग लाने की पूरी कोशिश करेंगे और ऐसे ही इंटरेस्टिंग टॉपिक के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़ जाइए।

                             " धन्यवाद "

Post a Comment

0 Comments

Close Menu